अशोक राजपथ, पटना से राजपथ, दिल्ली आ रहे हैं पटना वाले मोदीजी, राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये  

दिवंगत राम विलास पासवान वाले जगह पर राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये पटना वाले मोदीजी, गवाह बने दोस्त-मुख मंत्री नितीश कुमार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया । 
श्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव भी उपस्थित थे । नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं श्री मोदी जब बाहर निकले तब उन्होंने पत्रकारों के सामने विक्ट्री साइन दिखाया और कहा कि श्री मोदी की जीत तय है । उन्होंने लंबे समय तक बिहार की सेवा की है और अब नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें केंद्र में ले जाना चाहती है। वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

ये भी पढ़े   अजातशत्रु 'गलत' थे, बिहार नरेश 'सही' हैं; लगता है नितीश बाबू राजगीर-नालंदा में 'बौद्ध भिक्षुक' बनने जा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here