बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया ।
श्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव भी उपस्थित थे । नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं श्री मोदी जब बाहर निकले तब उन्होंने पत्रकारों के सामने विक्ट्री साइन दिखाया और कहा कि श्री मोदी की जीत तय है । उन्होंने लंबे समय तक बिहार की सेवा की है और अब नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें केंद्र में ले जाना चाहती है। वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।