राम कृपालजी के सूचनार्थ: राजनाथ सिंह भारत के गृह मंत्री नहीं हैं, माननीय अमित शाह जी बुरा मान लेंगे, फिर क्या होगा उसके बाद ?

मनेर विधानसभा क्षेत्र के बिहटा में आयोजित किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को नए कृषि कानून के फायदे से अवगत कराते माननीय सांसद राम कृपाल यादव,

बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद को देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगर वर्तमान मंत्रिमंडल में कोई स्थान नहीं दिए तो बिहार के लोगों अथवा सांसद के समर्थकों में तनिक रंजिश तो अवश्य हुआ होगा; लेकिन नरेंद्र मोदी कभी गलत नहीं होते है, आज मालूम हो गया। वे सांसदों के क्रिया-कलापों को मद्देनजर अवश्य रखते होंगे। और इस बार पाटलिपुत्र के वर्तमान सांसद की चिठ्ठी इस बात को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करती है। जानते हैं क्यों?

शायद पाटलिपुत्र के वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री राम कृपाल यादव जी को यह मालूम नहीं है कि देश के गृह मंत्री कौन हैं? या फिर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्तमान मंत्रिमंडल में किस मंत्रालय का पदभार संभाले हुए हैं? अगर माननीय श्री राजनाथ सिंह गृह मंत्रालय का भार संभाले हैं तो फिर माननीय श्री अमित शाह जी किस मंत्रालय के हुकुम हैं? देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से यह अपेक्षाएं नहीं रखते होंगे। 

राम कृपाल यादव, सांसद। पाटलिपुत्र बिहार, पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री की चिठ्ठी श्री राजनाथ सिंह, माननीय मंत्री, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम 

बहरहाल, दिनांक 19-12-2020 को श्री राम कृपाल यादव भारत सरकार के गृह मंत्रालय के माननीय मंत्री को एक चिठ्ठी लिखते हैं और अनुरोध करते हैं कि “बिहार राज्य अवस्थित कर्मचारी बीमा निगम  (कोरोना अस्पताल) को चालू रखने की दिशा में यथोचित कार्रबाई करने का कष्ट करें। यह अस्पताल उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बिहटा शहर में है। लेकिन पाटलिपुत्र, जहाँ कभी चन्द्रगुप्त जैसा राजा होते थे और चाणक्य जैसे सलाहकार; संसदीय क्षेत्र के चयनित सांसद का सामान्य-ज्ञान इतना कमजोर है की वे माननीय श्री राजनाथ सिंह और माननीय श्री अमित शाह में अंतर स्पष्ट नहीं कर सके।  साथ ही, उन्हें यह भी ज्ञात नहीं हो पाया की राजनाथ सिंह के पास रक्षा मंत्रालय है अथवा गृह मंत्रालय ? 

ये भी पढ़े   अस्सी ​घाट पर कैरमबोर्ड खेलते एक दूकानदार ​ने कहा: "आगे दूकान से ​पानी ​ लय लो, अभी 'क्वीन को लेना' है"

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के माननीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह को अपने पत्र में माननीय सांसद श्री राम कृपाल यादव लिखते हैं: “मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बिहटा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम कोरोना के लिए ५०० बेडेड अस्पताल संचालित है जिसमें कोरोना के रोगियों को भर्ती कर देखभाल हो रही है। इस अस्पताल में आईसीयू भी उपलब्ध है। बिहटा में संचलित्त अस्पताल कोरोना के मरीजों के लिए कई जिले और अनुमंडल के कोविड रोगियों के देखभाल करने के लिए रखा जाता है।”

पत्र में आगे लिखते हैं: “यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों से घिरा है। कोविड के लिए पी एम सी एच एवं एम्स में कोविड मरीजों का देखभाल होता है। परन्तु जानकारी मिली है की बिहटा में कोरोना अस्पताल को बंन्द करने की कार्रवाई चल रही है। अभी पूर्णतः कोरोना समाप्त नहीं हुई है इसलिए बिहटा में संचालित अस्पताल को बंद हो जाने से रोगियों को भिन्न-भिन्न तरह की कठिनाइयां होगी, इसलिए फ़िलहाल अस्पताल को बंद न कर समय सीमा बढ़ाने हेतु कार्रवाई की जाए।  बिहटा अस्पताल प्रधान मंत्री राहत कोष के अंतर्गत डीआरडीओ द्वारा संचालित है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here