अपना ‘किडनी’ देने वाली लालू की 44-वर्षीय ‘डाक्टर’ बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर लिखी: ‘दिल्ली की कुर्सी हिला देंगी’

लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्या के साथ

नई दिल्ली / पटना :  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रेल मंत्री, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व अध्यक्ष, ऐतिहासिक चारा घोटाला में सजाभोक्ता लालू प्रसाद यादव की 44-वर्षीय ‘डाक्टर’ पुत्री रोहिणी आचार्य अभी खबर में हैं। दिल्ली की कुर्सी हिला देने की बात भी कर रही हैं पिता के सम्मानार्थ । विगत दिनों पिताक के रक्षार्थ पैन ‘किडनी’ दान की थी। जब से प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो विभिन्न मामलों में, जिसमें लालू यादव और अन्य लोगों को तथाकथित रूप से अभियुक्त मान रही है, जांच शुरू की है, रोहिणी आचार्य ‘तारम-तोड़’ ट्यूटर पर अपने पिता के समर्थन में लिख रही हैं। 

कोई दो दशक से अधिक समय तक परत-दर-परत जांच होने, खुलने वाला ऐतिहासिक चारा घोटाला की शुरुआत 1996 में हुआ था जिसमें लालू प्रसाद यादव, जगन्नाथ मिश्र और दर्जनों राजनेताओं के साथ-साथ अधिकारी लिप्त थे, उन दिनों किसी भी सामाजिक क्षेत्र के मीडिया पर इस कदर नहीं लिखा गया था। वजह भी था। रोहिणी आचार्य सहित, लालू प्रसाद यादव के सभी बच्चे छोटे-छोटे थे। 

कोई साढ़े आठ हज़ार लोगों द्वारा देखे गए एक ट्यूट में रोहिणी आचार्य कल लिखी कि: छापे के बदले सत्ता पाने का इनके इरादे को धूल में मिलाना है। अस्मत स्वहारों की टोली को कुछ ऐसा सबक सीखना है।’ पहली जून, 1979 को जन्म ली डॉ रोहिणी आचार्य एक अलग ट्यूट में लिखती हैं : ‘बिहारियों की लाश बिछती हैं जहाँ, राजनीतिक रोटी सेंकती भाजपा वहां।’ 

यह तो कल की बात थी, आज लिखती हैं: ‘पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।’

ये भी पढ़े   मोदी: 'अपने मुख्यमंत्री (चन्नी) को थैंक्यू कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया', आज जांच समिति ने कहा: "पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर सके

सूत्रों के अनुसार, कल राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की टीम करीब पांच घंटे तक उनसे पूछताछ की। पूछताछ का मुख्य बिंदु ‘जमीन के बदले नौकरी’ का मामला है । इस मामले में लालू यादव-राबड़ी देवी की बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं और आगामी 15 मार्च को लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। राबड़ी देवी से पूछताछ करने के अगले दिन लालू प्रसाद से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। 

सूत्रों के अनुसार रेल भर्ती से जुड़े एक और घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी लगा है। कहा जाता है कि इस मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विजय सिंगला पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है। सन 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। 

मीसा भारती अपने घर में

सूत्रों के अनुसार, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी और इस दौरान एक विशेष कमरे में कुछ दस्तावेजों को लेकर प्रसाद से पूछताछ की गयी। प्रसाद किडनी प्रतिरोपण सर्जरी के बाद, अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर इस कमरे में पृथक रह रहे हैं। एजेंसी सूत्रों के अनुसार ‘जांच चल रही है। यह कहा जाता है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं। यह भी कहा जाता है कि लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी प्रदान की गयी थी।’ 

ये भी पढ़े   झारखण्ड (1): बि.बि.महतो, ए.के. रॉय सहित सभी 'वृद्ध' मृत्यु को प्राप्त किये, शिबू सोरेन 80-पार, पुत्र जेल में, खेला शुरू - यानी एको अहं, द्वितीयो नास्ति

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, पांच सीबीआई अधिकारियों का एक दल दो कार में सवार होकर मंगलवार को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर इंडिया गेट के समीप पंडारा पार्क में मीसा भारती के आवास पर पहुंचा, जहां प्रसाद अभी रह रहे हैं। सीबीआई दल दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर वहां से निकला। सीबीआई ने इस मामले में आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ पहले ही एक आरोपपत्र दाखिल कर दिया है और सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया है। 

उन्होंने कहा कि यह पूछताछ ‘‘आगे की जांच’’ के तौर पर की जा रही है जिसमें जांच एजेंसी धन के लेनदेन और वृहद साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है। सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने लालू यादव से दो घंटे से भी ज्यादा पूछताछ की। लालू की बेटी मीसा के घर पर मौजूद रही। लालू प्रसाद के छोटे बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका परिवार केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लगातार विरोध करता रहा है और यही कारण है कि सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here