पटना के अक्सीजनमैन : आर्यावर्तइण्डियननेशन.कॉम, यानि कोई अपना आ गया प्रदेश में 

गौरव राय पटना
गौरव राय पटना

मेरा नाम गौरव राय है। पटना में रहता हूँ और विगत कुछ महीने से बिहार में कोरोना संकट से जूझते लोगों की साँस नहीं रुके, “ऑक्सीजन सिलिंडर” उपलब्ध करा रहा हूँ। मेरी भरपूर कोशिश है लोगों की जान बचे, घर में खुशियाँ बरकरार रहे। मेरी सेवा को देखते लोगबाग मुझे “ऑक्सीजन मैन” कहने लगे हैं।

हम लोग बचपन में पिताजी के साथ फ़्रेज़र रोड जाया करते थे। पिताजी दिखाते थे यह आर्यावर्त – इण्डियननेशन अख़बारों का दफ्तर है। उन दिनों यही दो मुख्य अखबार थे बिहार के। ये अपने अखबार थे, बिहार के लोगों के लिए । उस समय तीन और अखबार थे सर्चलाईट, प्रदीप और जनशक्ति, लेकिन बिहार में इस अख़बार की तूती बोलती थी। समयान्तराल यह अखबार दसकों पहले बंद हो गया। आज उस स्थान पर एक विशाल मॉल है। लेकिन जैसे ही पटना में, सोसल मिडिया पर, अपने मित्रों से यह जानकारी प्राप्त हुआ की शिवनाथ जी, जो इस अखबार में तीन-दसक पहले कार्य किये थे; पटना की सडकों पर इन अख़बारों को बेचा करते थे साठ-सत्तर के दसक में; इन मृत नाम को जीवित कर रहे हैं इंटरनेट पर आर्यावर्त इण्डियन नेशन कॉम वेबसाइट के रूप में, इन अख़बारों के मालिकों, संस्थापकों को श्रद्धांजलि देते; लगा जैसे अपना कोई आ गया। शिवनाथ जी को सम्पूर्ण बिहार के लोगों के तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनायें।

गौरव राय
पटना

ये भी पढ़े   कल '​झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' के नाम से विख्यात हुआ बरेली, कल संभव है आरती की कला बरेली को और ऊंचाई दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here