पासवानजी, कहाँ चले गए आप, ‘ननकिरबा’ के लिए ‘राजनीति का व्यवसाय’ आसान है बिहार में 

आपका ननकिरबा 'बौखला' रहा है पासवान जी। कहीं आपके समर्थक भी आपके तरह ही दूसरी पार्टी न जॉइंन कर ले 
आपका ननकिरबा 'बौखला' रहा है पासवान जी। कहीं आपके समर्थक भी आपके तरह ही दूसरी पार्टी न जॉइंन कर ले 

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कहते हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ही सरकार बनेगी बिहार में और मुख्य मंत्री भी होंगे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नितीश कुमार। 

अब चिराग पासवान को कौन समझाए की  “कोउ नृप होय हमें का हानि। चेरी छांड़ि ना होउ रानी।।” चिराग बाबू अपने बारे में, लोक जनशक्ति पार्टी के बारे में सोचिए, पार्टी के कार्यकर्त्ता के बारे में सोचिये। यह बिहार है और बिहार में “नेता” लोग तो खुद “डगरा का बैगन” होते हैं। अपने हित के रक्षार्थ सुरक्षित स्थान ढूंढते हैं।  इस बात को लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान उत्कृष्ट दृष्टान्त थे ही, आप भी तो चश्मदीद गवाह रहे हैं। आपकी पार्टी के कार्यकर्त्ता को करवट लेते तनिक भी देर नहीं लगेगा – आखिर उन लोगों का भी जीवन है, परिवार है और पेट तो है ही।  
  
बहरहाल, प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से नाराज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने  दावा किया कि 10 नवंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद श्री नीतीश कुमार मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे।  वैसे भी श्री कुमार 2024 की तैयारी में जुट गए हैं। इतना ही नहीं, चिरागबाबू तो यहाँ तक कह दिए कि नितीश कुमार और भाजपा के बीच आंतरिक विवाद है तथा इसे लेकर प्रदेश में अविश्वास का माहौल है।(पटना से कविता सिन्हा) 

ये भी पढ़े   यह पद्म नहीं, इसे 'पद्मासन' कहिये हुज़ूर', क्योंकि चुनाव दस्तक दे रहा है .........

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here