बिन बुलाये मेहमान और हाथा-पाही – ज्ञान किसे नहीं है तिवारीजी आपको या उस शिक्षिका को ?

सिग्नेचर ब्रिज - फोटो-डी एन ए के सौजन्य से
सिग्नेचर ब्रिज - फोटो-डी एन ए के सौजन्य से

नई दिल्ली : आप को तो याद होगा ही कुछ महीने पूर्व उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार के बी-2 ब्लॉक के निगम स्कूल में पढ़ाने वाली प्राइमरी शिक्षिका नीतू सिंह पंवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी कैसे सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किये थे ? कुछ महीने बाद सांसद यमुना ब्रीज पर नव-निर्मित सिग्नेचर ब्रीज के उद्घाटन के समय “बिना बुलाये मेहमान” के रूप में बेईज्जत हुए।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में निगम के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सांसद उस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। इसी कार्यक्रम के दौरान मंच से इस महिला शिक्षिका की ओर से गाना गाने का अनुरोध करना उनको बहुत नागवार गुजरा। सांसद साहेब ने टीचर को फटकार लगाते हुए सार्वजनिक रूप से तमतमाते चेहरे से शिक्षिका को मंच से उतर जाने का फरमान सुना डाला। दरअसल मंच पर स्वागत के बाद तिवारी को जब संबोधन के लिए बुलाया गया, तो टीचर ने मनोज से अपने अंदाज में कुछ गाने की फरमाइश कर डाली और तिवारीजी आग-बबूला हो गए।

नाराज मनोज तिवारी ने कहा, ‘आपको क्या ऐसा कहना चाहिए। मैं कोई नौटंकी कर रहा हूँ ?यहां मजाक नहीं हो रहा। आप सांसद को बोलोगे, गाना गाओ ? ये तमीज है आपकी, ये गाने का प्रोग्राम है क्या ? दो करोड़ रुपये के सीसीटीवी लग रहे हैं और आप कह रहे हैं कि गाना गाओ। ”

साथ ही मंच पर आसीन लोगों को कहा, ‘इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए। इनको बिल्कुल क्षमा नहीं किया जाना चाहिए। जब इनको पता नहीं कि सांसद से बात कैसे करते हैं तो छात्रों से कैसे बात करते होंगे ? सामान्य ज्ञान होना चाहिए। आप शिक्षिका हो कोई सामान्य एंकर ऐसा कहे तो समझ में आता है। उसी वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर नीतू सिंह पंवार को निगम टीचर के पुरस्कार से नवाज़ा गया।

ये भी पढ़े   भारत में वेश्यावृति "कलंकित" है 😢 लेकिन उन महिलाओं का मत विधायकों और सांसदों का भविष्य निर्धारित करता है ✍

साल भर बाद, कल राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज का रविवार को उद्घाटन तनावपूर्ण माहौल में हुआ। यहाँ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर रस्साकसी देखने को मिली। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने की कोशिश की। उद्घाटन समारोह में आप विधायकों के साथ धक्का-मुक्की में उलझे दिल्ली भाजपा इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि उन्हें आप के एक विधायक ने गोली मारने की धमकी दी।

तिवारी और उनके समर्थकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था।

बहरहाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए भाजपा पर निशाना साधा कि देश को प्रगति के लिए मंदिर और प्रतिमाओं की नहीं बल्कि पुल, स्कूल और अस्पतालों की जरूरत है। केजरीवाल ने पुल का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘चार दिन पहले 182 मीटर की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया गया था और आज 154 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन किया जा रहा है। देश को इसका निर्णय करना है कि क्या उसे प्रतिमाओं और मंदिरों की जरूरत है या पुल, स्कूल और अस्पतालों की।’’

उन्होंने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज का विचार उन्हें देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद दिलाता है। केजरीवाल के अनुसार, ‘‘यदि नेहरू ने भेल और सेल जैसे संस्थानों की बजाय मंदिरों और प्रतिमाओं के निर्माण का चयन किया होता तो देश ने प्रगति नहीं की होती। यदि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के ऊपर मंदिरों और मस्जिदों को तरजीह दी गई तो देश 15वीं सदी में पड़ा रहेगा।’’

ये भी पढ़े   Only Shashtriji and Scindia took the responsibilities of trains disasters in 73 years, more than 260 major accidents took place since 1950, killing several thousands passengers

उन्होंने कहा सिग्नेचर ब्रिज इसलिए पूरा हुआ क्योंकि दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है, उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार को पुल का निर्माण कार्य करने से रोकने के लिए अधिकारियों और इंजीनियरों को उनके खिलाफ सीबीआई छापों की धमकियां दी गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार की ओर से इसके लिए बाधाएं खड़ी की गईं कि सिग्नेचर ब्रिज का काम दिल्ली में आप सरकार के कार्यकाल में पूरा नहीं हो।

मनोज तिवारी के साथ वहां जमा हुए भाजपा समर्थकों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यदि मोदी सरकार ने इस पुल में एक इंच भी योगदान किया होता तो मैं काले झंडे दिखाने वालों की तरह मोदी…मोदी का नारा लगाता।’’ तिवारी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यदि उन्हें उद्घाटन कार्यक्रमों में जाने का ‘‘इतना ही शौक’’ है तो उन्हें रचनात्मक तरीके से काम करना चाहिए।

सिसोदिया ने दावा किया कि आईटीओ पर स्काईवाक के उद्घाटन में दिल्ली सरकार से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह मोदी सरकार का नियम है कि दिल्ली में निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री को किसी उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। हमने जानबूझकर (तिवारी को) आमंत्रित नहीं किया।’’

भाजपा ने यद्यपि कहा कि आप नेता अमानतुल्ला खान ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और तिवारी को धक्का दिया। इस बीच संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) रवींद्र यादव ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर तैनात हमारे कर्मियों ने अत्यधिक संयम बरता। कुछ नारेबाजी हुई लेकिन पुलिस ने समूहों को अलग कर दिया और वहां कोई झड़प या हिंसा नहीं होने दी।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here