नई दिल्ली : लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की अगुवाई में आज संसद में चलाये गए स्वच्छता अभियान में जिसमे भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज मंत्रियों और सांसदों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाए, चांदनी चौक के सांसद और केंद्रीय स्वस्थ और परिवार कल्याण मंत्री जिनके जिम्मे विज्ञानं और तकनीकी के अलावे अर्थ-साइंस विभाग भी है; का झाड़ू और डंडे में तालमेल नहीं रहा। या तो झाड़ू “रूठा” था या फिर “डंडा” – जैसे जी तस्वीर के लिए सांसदों ने झाड़ू लगाना प्रारम्भ किये – डॉ हर्षवर्धन साहेब का “झाड़ू और डंडा” अपने-अपने में “सम्बन्ध-विच्छेद” कर लिया ।
संबंधित आलेख
लेटेस्ट
सबसे अधिक पसंद की गई
- Advertisement -
