ये हैं रजनीकान्त पाठक । बेगूसराय जिला के बखरी प्रखण्ड में रहते हैं। मैं अपनी यात्रा के दौरान इनसे मिला हूँ। ये अच्छे व्यक्ति है। राजनेता बनने पर कैसे होंगे, यह समय बताएगा। परन्तु आज के परिपेक्ष में राजनीति में “अच्छे व्यक्तियों” की “किल्लत” है, यह हम – आप सभी जानते हैं। दरभंगा स्नातक विधान परिषद चुनाव में खड़े हैं – एक विस्वास के साथ, एक आशा के साथ। सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विजय प्राप्त करना, कोई बड़ी बात नहीं होती । परन्तु, एक सामाजिक कार्यकर्ता को कितना मसक्कत करना पड़ता, यह तो एक मतदाता भी जानते हैं और अभ्यर्थी तो जानते ही हैं। बेगूसराय के बखरी प्रखंड क्षेत्र के सकरपुरा निवासी रजनीकांत पाठक को न सिर्फ बेगूसराय बल्कि दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में भी स्नातक मतदाताओं का स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। पाठक साहेब “राजनेताओं के तरह गोलघर की ऊंचाई वाला तिलंगी नहीं उड़ा रहे हैं मिथिलांचल में, ये सिर्फ मददताओं को स्नेहपूर्वक, हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं – मुझे एक बार भेजें, आप हतोत्साहित नहीं होंगे, चाहे समस्याएं छात्रों से जुड़ा हो, अभिभावकों से जुड़ा हो, शिक्षितों के लिए रोजगार से जुड़ा हो, महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हो, बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़ा हो। पाठक साहेब “जुझाड़ु” हैं और अपने विस्वास को डगमगाने नहीं देते – अब दरभंगा स्नातक क्षेत्र के मतदाता इनके भाग्य के निर्माता हो सकते हैं।
Home विधायक का रिपोर्टकार्ड राजनीति में ‘अच्छे लोगों की किल्लत’ है, रजनीकान्त पाठक अच्छे अभ्यर्थी हैं, निर्णय आपका
संबंधित आलेख
लेटेस्ट
सबसे अधिक पसंद की गई
- Advertisement -

बधाई; शिवनाथ जी।