नित्यानंद राय भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी हैं। बिहार के हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र में कुस्ती लड़ने के लिए तैयार हैं। मतदाताओं पर उनका विस्वास है। परन्तु मतदाताओं का विस्वास उन पर नहीं है। चुनावी प्रचार-प्रसार में वही लोगबाग आते हैं जो अभी तक हेलीकॉप्टर नहीं देखे हैं। आश्चर्य नहीं करें। सन 1946 के बाद से अब तक प्रदेश दो दर्जन से अधिक मुख्य मन्त्रियों को चुन चुके है, लोग-बाग़ देखे हैं; लेकिन हाजीपुर के लोगबाग, मतदातागणों में कोई 20 फीसदी से अधिक मतदाता दोनों वक्त “भर-पेट” खाना नहीं खा पाते, 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं के बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं, शरीर पर सम्पूर्ण वस्त्र भी नहीं रह पाता है – सुनते हैं दर्जनों नहीं, सैकड़ों योजनाएं हैं दिल्ली के राजपथ से पटना के अशोक राज पथ तक – अब आप ही बताएं उनका नेताओं पर बर्फ जैसा विस्वास कैसे जमे, पानी जैसा वह उनकी बातों को सुनकर कैसे पिघले ? (फोटो: मनीष कुमार सिंह)
लेटेस्ट
सबसे अधिक पसंद की गई
- Advertisement -