मधुबनी के सांसद और बिस्फी के विधायक “लापता”, कहीं दिखें तो तुरन्त सूचित करें

बिस्फी विधायक फ़ैयाज़ अहमद और मधुबनी लोक सभा सांसद अशोक यादव
बिस्फी विधायक फ़ैयाज़ अहमद और मधुबनी लोक सभा सांसद अशोक यादव "लापता"

कुछ दिन पहले जितवारपुर में था। मिथिला पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध आसपास के गांवों में करीब आधा दर्जन पद्म पुरस्कार विजेता एवं राजकीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे हैं। पूरा गांव मिथिला पेंटिंग के कार्य को समर्पित है। स्थानीय प्रभाकर जी ने बताया कि 5 साल के उम्र से ही बच्चे कला सीखने में लग जाते हैं। गांव के चौराहे से गुजर रहा था तो साथ में कुछ लोग थे, देखकर लोगों ने नेता समझ लिया। परिचय देने पर बताया कि अभी इस चुनाव जितवारपुर में वोट मांगने आ रहे नेताओं पर पाबंदी है। गांव वालों ने बताया कि जितवारपुर को कलाग्राम के रूप में मान्यता की मांग है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री गांव आकर घोषणा भी कर चुके हैं, गांव को विकसित करने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन हुआ कुछ नहीं है। घोषित 8 करोड़ रुपया लंबित है। देखकर अजीब लगा की हजारों की जनसंख्या वाले इस गांव ने संगठित होकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है लेकिन फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है।
तस्वीर में लापता बिस्फी विधायक फ़ैयाज़ अहमद और मधुबनी लोक सभा सांसद अशोक यादव। कहीं दिखें तो जरूर लिखें (आदित्य मोहन के द्वारा)

ये भी पढ़े   मैं सहरसा की बेटी हूँ और 'बेटी की हार' कोई बाप-भाई-बहन-चाचा-गोतिया-समाज नहीं देख सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here