बिहार विधानसभा चुनावों के पार्टी प्रभारी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्री फडणवीस ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा: “मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोरोना संक्रमित हूं और आइसोलेशन में हूं। डाक्टरों की सलाह के अनुसार सभी दवाएं और उपचार लेना शुरू कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनावों के पार्टी प्रभारी श्री फडणवीस ने अपने संपर्क में आने वाले महाराष्ट्र और बिहार के नेताओं को फिर से कोविड-19 की जांच कराने तथा सभी को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
संबंधित आलेख
लेटेस्ट
सबसे अधिक पसंद की गई
- Advertisement -