विदेश में रहने वाले बिहारी के लिए एक सबक, ‘भारतीय’ परिवार के बारे में भी सोचें !!

भागलपुर समाहरणालय - कोई सुन रहे हैं
भागलपुर समाहरणालय - कोई सुन रहे हैं

‘विदेश में रहने वाला पति’ से किस बात पर बहस हुई, किसी को पता नहीं, लेकिन श्रीमती आभा अपने दो-वर्षीय पुत्र के साथ पोखर में कूद गई और जान दे दी। यह महज एक घटना नहीं, लेकिन अपने परिवार, माता-पिता, बच्चे-बीबी को छोड़कर विदेशों में रहने वाले, काम-काज करने वाले “बिहारियों” के लिए एक “व्हिसिल” भी है।

बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने पोखर से संदिग्ध अवस्था में एक महिला और उसके पुत्र के शव बरामद किये। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि आभा गांव निवासी जितेंद्र मंडल की पत्नी रुबी देवी (24) और उसके पुत्र आयुष (02) का शव गुरूवार की रात पोखर से बरामद किया गया है। जितेंद्र मंडल विदेश मे काम करता है। रूबी देवी अपने बेटे के साथ सास-ससुर के साथ रहती थीं। कुछ दिन पहले रूबी देवी की फोन पर पति से किसी बात को लेकर उसकी झंझट हुई थी। संभवतः आवेश में आकर रूबी देवी ने अपने बेटे के साथ पोखर मे कूदकर आत्महत्या की है। खोजबीन जारी है।

ये भी पढ़े   पटना कॉलेज @ 160 वर्ष : एक तस्वीर जो पटना कॉलेज के प्राचार्य-पुत्र-सहकर्मी-सहपाठियों का अनूठा दृष्टान्त है (14)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here