‘कोरोना वाइरस’ पूरे विश्व को चिकित्सा की दृष्टि से ‘हिज़ड़ा’ बना दिया, एक मच्छर की तरह ; आओ वर्तन पिटो, घड़ीघण्ट बजाओ, सीटी बजाओ, कलछुल पिटो, चम्मच बजाओ !!!! 

एक वायरस पूरे विश्व को हिजड़ा बना दिया है, चिकित्सा के दृष्टि से । 
एक वायरस पूरे विश्व को हिजड़ा बना दिया है, चिकित्सा के दृष्टि से । 

सन 1996 में नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म “यशवंत” में नाना पाटेकर का एक डायलॉग आज भी लोगों के जुवान पर है : “एक मच्छर, साला एक मच्छर, आदमी को हिज़ड़ा बना देता है।” यानि, 11-शब्द काफी हैं मानसिक रूप से सही-सलामत व्यक्ति को उस शब्द से अलंकृत होने के लिए, यानि “हिज़ड़ा” बनने के लिए। 

सौ-दिन अधिक हो गए, अब तक कागज पर 9 अंक के बाद असंख्य 0 (शून्य) जुड़कर “खर्च” भी हो गए होंगे; परन्तु न “भक्त” मिला और न ही “भगवान” – कितने पैसे आये, खर्च कहाँ हुए, कौन लाभान्वित हुआ – कौन बताएगा। शारीरिक रूप से तो भारत में 130 करोड़ की आवादी में अभी तक  6,73,165  संक्रमित हुए हैं; परन्तु “मानसिक संकीर्णता” का अंदाजा लगाना, सांख्यिकी बनाना कठिन है। 

नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत “यशवंत” को आज 24-साल हो गए, लेकिन इसके बाद भी, न सकारात्मक रूप से लोग बदले, न विज्ञान बदला, न सरकार की मानसिकता बदली, न शिक्षा बदला, न स्वास्थ बदला, न विचारधारा बदली, न सरकारी महकमे में बैठे लोगों का देश के लोगों के प्रति मानसिकता बदली और यह  कोरोना वायरस भारत ही नहीं, पूरे विश्व की व्यवस्था को घुटने पर बैठा दिया, हिजड़ा बना दिया । 

भारत ही नहीं, विश्व के शासकों ने, राजनेताओं ने अपने-अपने देशों में, प्रदेशों में मतदाताओं को ठगते गए, लुभाते गए, लोगबाग ठगाते गए, शासक बदलते गए, बनते गए – लेकिन वैश्विक स्तर पर चिकित्सा विज्ञान या आयुर्वेद विज्ञान या अन्य विज्ञान, जिनके शोघ कार्यों पर कितने लाख करोड़ करोड़ रुपये पानी की तरह बहा – इस वायरस से निदान के लिए, या लोगों की जान-माल से बचाव के लिए, कोई भी रास्ता नहीं ढूंढ पाए। नहीं तो आज विश्व भर में कोई सवा-करोड़ लोग मृत्यु को प्राप्त नहीं किये होते। 

भारत की तो बात ही नहीं करें। यहाँ तो पैसा कमाने वाले व्यापारी, चाहे राजनीति में हो या चिकित्सा के क्षेत्र में, चाहे दवा बनाने वाली कंपनियां हों या कफ़न बेचने वाले दूकानदार- सभी मौके की तलास में रहते आये हैं, रह रहे हैं, गिद्ध जैसा टकटकी निगाहें लगाए बैठे हैं – अंततः पैसे कमाने हैं। देश की चिकित्सा सुविधा बनारस की मणिकर्णिका घाट में पड़े “शवों” जैसा “पार्थिव” हो गया है। लाखों-लाख डॉक्टर्स, करोड़ों पारा-मेडिकल कर्मचारीगण, विशेषज्ञ विगत तीन-महीनो से भी अधिक दिनों से अपनी ज्ञान और चिकित्सा-शोध-दवा की लाचारी दिखा रहे हैं। 

ये भी पढ़े   'रोटी, कपड़ा और मकान' के लिए 'मैं ना भूलूंगा - मैं ना भूलूंगी' लिखने वाले को कल बिलखकर रोते देखा, सब भूल गए उन्हें 

साला, एक वायरस पुरे विश्व को हिज़रा बना दिया है। 

इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने दुनिया भर को कोरोना वायरस को लेकर चेताते हुए कहा है कि हो सकता है कि कोविड-19 कभी ख़त्म ही ना हो।विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन मसलों के निदेशक माइकल रयान ने जेनेवा में एक वर्चुएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कोरोना हमारे बीच क्षेत्र विशेष का एक अन्य वायरस बन सकता है और संभव है कि ये कभी ख़त्म ही ना हो।”

उन्होंने एचआईवी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह वायरस भी ख़त्म नहीं हुआ है।माइकल रयान के मुताबिक़ वैक्सीन के बिना आम लोगों को इस बीमारी को लेकर इम्यूनिटी का उपयुक्त स्तर हासिल करने में सालों लग सकते हैं। कोविड-19 की वैक्सीन तैयार करने की कई कोशिशें हो रही हैं। मोटे तौर पर कोविड-19 के लिए कम से कम 100 वैक्सीन बनाने की कोशिशों पर काम चल रहा है। लेकिन दुनिया भर के एक्सपर्ट आशंका जता रहे हैं कि ऐसी कोई वैक्सीन कभी तैयार ही नहीं हो पायेगी। 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और विश्व में इसके संक्रमितों की संख्या 1.12 करोड़ से अधिक हो गई है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.30 लाख के पार पहुंच गई है।  

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,239,378 हो गयी है जबकि 530,110 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।  

ये भी पढ़े   किडनी, ह्रदय, फेफड़ा, रक्तचाप, डाईबिटिज से ग्रसित 'ठेंघुने-कद' से 'आदम-कद' के बिहारी नेता राजनीतिक उत्तराधिकारियों की खोजकर रहे हैं 'गोलघर' से

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,850 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,09,083 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 2,838,678 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 129,676 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 1,577,004 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 64,265 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 673,564 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,011 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचे नम्बर पर पहुंच गया है वहां संक्रमितों की संख्या 299,080 हो गई तथा 10,412 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर आ गया हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 291,847 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 6,192 है। 

ब्रिटेन संक्रमण के मामले में सातवें नंबर पर आ गया है। यहां अब तक इस महामारी से 286,412 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,283 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको स्पेन से आगे निकल कर आठवें स्थान पर आ गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 252,165 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 30,366 लोगों की मौत हुई है। नौवें स्थान पर स्पेन में अब तक 250,545 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,385 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। इटली दसवें स्थान पर है यहां अब तक कोविड-19 से 241,419 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,854 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 237,878 हो गई है और 11,408 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है और यहां अब तक 225,283 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,619 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़े   भारत का एकमात्र गाँव फौजियों का गाँव

सऊदी अरब कोरोना संक्रमण के मामले में तुर्की और फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 205,929 हो गई है और इस वायरस से 1,858 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की भी कोरोना संक्रमण के मामले में फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 204,610 हो गयी है और 5,206 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में अब तक 204,222 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 29,896 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 197,198 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,020 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,857 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,771, कनाडा में 8,732, नीदरलैंड में 6,132, स्वीडन में 5,420, इक्वाडोर में 4,769 , स्विट्जरलैंड में 1,965, आयरलैंड में 1,741 और पुर्तगाल में 1,605 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता के सौजन्य से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here