हई लीजिए !! देश में कोरोना वायरस से 934 मरे, पटेल भाई-सोनी भाई कोरोना महामारी पर फिल्म बनाएंगे

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

​पिछले दिनों सोसल मीडिया पर एक तस्वीर दिखाई दी। तस्वीर में एक व्यक्ति जो आभूषण का दुकानदार था, कोरोना वायरस के कारण जैसे ही लॉक डाउन घोषित हुआ, उसने आभूषण की दूकान को तक्षण आटा-दाल-चावल-तेल यानि ग्रॉसरी की दूकान में ​तब्लील कर दिया, लेकिन दूकान के साईनबोर्ड को नहीं हटा पाया। 

इधर लॉक डाउन हुआ, उधर उसकी दूकान निकल पड़ी। उस दुकानदार की सोच चाहे कितनी भी मानवीय हो, एक बात तो तय है कि उस मानवीयता के ढाल में वह लाखों रुपये कमा लिया – जिसे आभूषण बेचकर नहीं कमा सकता था। कल संपन्न “अक्षय तृतीया” में आभूषण दुकानदारों का “रोना” इस बात का प्रमाण  है। 

इधर, कोरोना का लॉक डाउन ख़त्म होने का संकेत दिल्ली के रायसीना हिल से लोक कल्याणमार्ग के रास्ते निकला की नहीं, गुजरात के दो फिल्मकार कोरोना वायरस संक्रमितों की जिंदगियों से प्रेरित एक फिल्म बनाने ​को सोच लिए, जिसमें लॉकडाउन के कारण लोगों और राज्य प्रणाली पर पड़े असर को भी दिखाया जाएगा।​ 

गजबे का सोच है। लगता है मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री राहत कोष में दिए गए धन (अगर दिए होंगे तो) को कोरोना महामारी के मानसिक मार से ठेंघुने के बल जनता उठी भी नहीं की उससे वसूलने का सोच लिए हैं। 

अगर आपको याद होगा तो प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एक कागज़ के टुकड़े पर “कोरोना” के बारे में लिखा था: “को” (कोई) – “रो” (रोड पर) – “ना” (ना निकलना) और ये पटेल-सोनीद्वय फिल्म का नाम रख लिए: “कोरोना “नो कहर”  ।  फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने और चीजों के सामान्य होने के बाद शुरू की जाएगी।    ​निर्देशक महेश पटेल ​के अनुसार: “एक नायक के बुराई के खिलाफ लड़ने की घिसी-पिटी कहानी की बजाय इस गुजराती फिल्म में भय, आशा, दृढ़ संकल्प और जीवन के कई अलग-अलग रंगों की कहानियां बयां की जाएंगी, जो कि महामारी के दौरान सामने आई।​” पटेल और उनके व्यवसायिक साझेदार दीपक सोनी का सूरत में ‘केसर-भवानी फिल्म प्रोडक्शन’ है और इस बैनर तले ही फिल्म का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़े   'जनसंख्या' को बल द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, हमें 'जागरूक' होना होगा, सीमित साधनों से 'जागरूकता फैलाना' होगा है

पटेल ने कहा, ‘‘ लोगों के घरों में कैद हो जाने से लेकर लॉकडाउन के कारण प्रवासियों के प्रदर्शन करने तक कोरोना वायरस के कारण हमारे आस-पास कई चीजें हो रही हैं। हम यह भी देख रहे हैं कि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए पुलिस कर्मियों और डॉक्टरों ने अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रखा है। इसलिए ही हम दोनों ने इस विषय पर फिल्म बनाने का निर्णय किया।’’

सोनी ने कहा, ‘‘ हमने हालांकि फिल्म का ‘वर्किंग पोस्टर’ रिलीज कर दिया है और कुछ लोग भी फिल्म के साथ जुड़ गए हैं लेकिन अब भी कई चीजों पर काम जारी है। फिल्म में गुजरात के मुख्यमंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक के किरदार भी होंगे क्योंकि उन्होंने इस स्थिति में सराहनीय काम किया है।’’

इससे पहले यह निर्माता-निर्देशक की जोड़ी 2016 में आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल पर ‘पावर ऑफ पाटीदार’ शीर्षक से फिल्म बना चुकी है। हालांकि सेंसर बोर्ड से इसे अनुमति ना मिलने के कारण यह अभी तक रिलीज नहीं ​हुई। 

​बहरहाल, ​देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई।​ मंत्रालय के अनुसार देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था।​ कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल ​है। देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 110, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है।​(पीटीआई/भाषा के सौजन्य से)​   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here