लड़कन-बुतरू को भी मौका दें नितीश बाबू।  वह तो सही ही बोल रहा है : “मैं तो एक अदना सा बिहारी हूं जो युवा बिहारियों के लिए रोजगार मुद्दा उठा रहा है”   

तेजस्वी यादव।  फोटो
तेजस्वी यादव।  फोटो"एनडीटीवी के सौजन्य से 

नितीश बाबू, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का आरोप गलत नहीं है। वैसे यादव आपको “चचा” कहता है, और आप उसे अपना “राजनीतिक दुश्मन’ मानते हैं। वैसे उसके पिता के साथ तो आपका ‘दांत-काटी-रोटी’ वाला सम्बन्ध है। भले चुनाव का ही ‘आना-बाना’ हो, लेकिन तेजस्वी गलत तो नहीं पूछ रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का यह कहना कि प्रदेश में फिर से उनकी सरकार बनने पर 19 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे तो फिर उसे बताना चाहिए कि उनकी 15 वर्ष की सरकार ने अब तक यह क्यों नहीं किया। यादव जी तो यहाँ तक कह बैठे कि भाजपा किसी एक अपने शासित राज्य का नाम बताए जहां उसने पिछले पांच साल में 500000 भी नौकरी दी है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने क्या पिछले छह वर्ष में 500000 युवाओं को नौकरी दी है। ऐसे में भाजपा कहती है कि 19 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है। “मैं तो एक अदना सा बिहारी हूं जो युवा बिहारियों के लिए रोजगार मुद्दा उठा रहा है। 

ये भी पढ़े   बिहार में 45 फीसदी मतदाता मतदान नहीं किये, प्रथम चरण 'समाप्त'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here